Asia Cup 2022: लम्बे समय से क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप का इंतजार था जो अब शुरू हो चुका है और भारत ने इस कप में अपनी शुरुआत बेहतरीन की थी 2 मैच जीतने के बाद भारत को रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अभी भी भारत के पास 2 मैच हैं जिसके आधार पर दर्शकों को उम्मीद है कि भारत फाइनल तक पहुँच जाएगाI आइये आपको बताते हैं नये समीकरण -
रविवार को हुए सुपर-4 के एक मुकाबले में भारतीय टीम को एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा हैI टूर्नामेंट में ग्रुप राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट हराया था तो वहीं सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दे दी हैI इसी मैच में विराट कोहली ने लम्बे समय से चल रहे रनों के सूखे को भी ख़त्म कर दिया और विराट ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली, मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया I पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए जबकि मोहम्मद नवाज ने 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलीI
सुपर-4 के मैच से केवल 2 ही टीमें फाइनल में जा जाएंगी जबकि हर टीम को सुपर-4 मैचों में 3-3 मुकाबले खेलने होंगे, ऐसे में पाकिस्तान से हार के बाद भारत के फाइनल में खेलने का समीकरण इस तरह से है-
टीम इंडिया का सुपर-4 में अगला मुकाबला 6 सितंबर को यानी आज है जिसमें भारतीय टीम की भिडंत श्रीलंका से होगी I वहीँ सुपर-4 में भारत को 8 सितंबर को होने वाले अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान के सामने खेलना है I ऐसे में अगर भारत अपने दोनों मैच जीत लेता है तो भारत के 4 अंक हो जायेंगे I उधर श्रीलंका ने भी अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था, और यदि श्रीलंका आज का मैच हार जाता है और पाकिस्तान से अगला मैच जीत जाता है तो उसके भी 4 अंक हो जायेंगे I और वहीँ यदि पाकिस्तान भी अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को हरा देती है तो उसके भी 4 अंक हो जायंगे I ऐसे में फाइनल खेलने के लिए टीमों का चयन रन रेट के आधार पर किया जायेगा I
लेकिन यदि टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों अपने बचे हुए अगले मुकाबले जीत जाते हैं तो ऐसी स्थिति में इंडिया के 4 जबकि श्रीलंका के 2 और अफगानिस्तान के 0 अंक होंगे I अभी तक भारतीय टीम का रिकॉर्ड एशिया कप में बेहतरीन रहा है और दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भी भारत ही ये टूर्नामेंट जीतेगा I भारत ने अभी तक 7 बार इस कप को जीता हैI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation