Focus

    केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के बारे में 11 महत्वपूर्ण आर्थिक तथ्य

    Apr 1, 2020, 13:08 IST

    भारत की राजधानी दिल्ली को प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत के सबसे अमीर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में गिना जाता है. दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (Delhi GDP) 2018-19 में यूएस $ 108.06 बिलियन था जबकि 2018-19 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 402,173 रुपये थी.

    Delhi Map
    Delhi Map

    दिल्ली भारत के सबसे बड़े महानगरों में से एक है. यह भारत गणराज्य की राजधानी है. दिल्ली को भारत के सबसे अमीर राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में गिना जाता है. यह भारत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, व्यापार, साहित्य और संस्कृति का केंद्र भी है.

    यह लेख राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य पर आधारित है. इसमें आप देश की राजधानी के बारे सभी प्रकार के आर्थिक आकड़ों जैसे सकल राष्ट्रीय आय, प्रति व्यक्ति आय, आर्थिक विकास के क्षेत्रों इत्यादि के बारे में जानेंगे.

    एक नज़र में दिल्ली के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Important facts about Delhi at a glance)

    भौगोलिक क्षेत्र (वर्ग किमी): 1,483

    स्थापना: 1956 में केंद्र शासित प्रदेश 

    सीमावर्ती राज्य: हरियाणा, उत्तर प्रदेश

    दिल्ली की जनसंख्या: 1.67 करोड़ (2011 की जनगणना)

    साक्षरता दर: 86.2%

    लिंगानुपात (2011): 868

    आधिकारिक भाषाएँ: हिंदी, अंग्रेजी

    जिले: 11

    प्रमुख उद्योग (Delhi Industries): बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य, निर्माण और रियल एस्टेट, आईटी और आईटीईएस, पर्यटन और कूरियर 

    अब आइए जानते हैं दिल्ली के बारे में कुछ आर्थिक तथ्य (Economic facts about Delhi)

    1. दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (Delhi GDP growth rate) 2011-12 और 2018-19 के बीच 12.41% की दर से बढ़ा था.

    2. दिल्ली के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) का आकार 2018-19 में रु. 7.80 ट्रिलियन या  108.06 बिलियन डॉलर था.

    3. वित्त वर्ष 2018-19 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income of Delhi) 402,173 रुपये थी. गोवा के बाद यह सबसे ज्यादा है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय इसी अवधि में प्रतिवर्ष 502,425 थी.

    4. दिल्ली में प्रमुख उद्योग इस प्रकार हैं; आईटी और आईटीईएस, बैंकिंग, निर्माण और रियल एस्टेट, पर्यटन और कूरियर सेवाएँ, वित्तीय सेवाएँ और बीमा (बीएफएसआई), और कृषि और प्रसंस्कृत भोजन इत्यादि.

    5. दिल्ली से वित्त वर्ष 2020 (सितंबर 2019 तक) में कुल माल निर्यात $ 5.18 बिलियन था, जबकि वित्त वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 9.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

    6. दिल्ली / राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) भारत का सबसे बड़ा दूध बाजार है. क्षेत्र में प्रति दिन 5 मिलियन लीटर दूध की खपत होती है.

    7. रियल एस्टेट सेक्टर, दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. वित्त वर्ष 2018-19 में दिल्ली के सकल राज्य मूल्य वर्धित (GSVA) का लगभग 28.49% इसी क्षेत्र से आया था.

    8. स्थिर वर्ष 2011-12 की कीमतों पर दिल्ली के सकल राज्य मूल्य वर्धित (GSVA) में कृषि क्षेत्र का योगदान 2018-19 में सिर्फ 2.31% था, जबकि द्वितीयक क्षेत्र ने 14.13% का योगदान दिया और सेवा क्षेत्र का योगदान इसी अवधि में 83.56% था.

    9. डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) की रिपोर्ट है कि, अप्रैल 2000 से जून 2019 के दौरान दिल्ली में संचयी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह 89.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

    10. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2017 में 29.11 मिलियन घरेलू पर्यटक और 2.74 मिलियन विदेशी पर्यटक आए थे.

    (Tourist places in Delhi)

    11. दा हिन्दू बिज़नस लाइन की खबर में मुताबिक दिल्ली में बोतलबंद पानी उद्योग का आकार 2013 में Rs 6,000 करोड़ का था और इसके 22% की सालाना वृद्धि के साथ 2018 में Rs.16,000 करोड़ होने का अनुमान था.

    ये थे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ रोचक और महत्वपूर्ण तथ्य. ऐसे ही और अधिक लेख पढ़ने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें;

    दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव विलय विधेयक, 2019

    उत्तर प्रदेश बजट 2020-21 की मुख्य बातें

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News