Focus

    भारत में 7 वां वेतन आयोग: GK प्रश्न और उत्तर

    Jun 5, 2020, 18:14 IST

    भारत सरकार के सभी सिविल और सैन्य प्रभागों के काम और वेतन संरचना की समीक्षा करने के लिए भारत में वेतन आयोग की स्थापना की गई है. वेतन आयोग की स्थापना 10 साल के अंतराल के बाद की जाती है. इस लेख में हमने 7वें वेतन आयोग पर 10 जीके प्रश्न और उत्तर का एक सेट प्रकाशित किया.

    GK Questions and Answers on 7th Pay Commission
    GK Questions and Answers on 7th Pay Commission

    वेतन आयोग, भारत में केंद्रीय और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उचित वेतन देने के लिए गठित किया जाता है ताकि वे अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित हो सकें. हमने आम जनता के ज्ञान को बढ़ाने के लिए 7 वें वेतन आयोग पर 10 जीके प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए हैं.

    1. भारत में 7वें वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
    (a) बी.एन. श्रीकृष्ण
    (b) न्यायमूर्ति ए.के. सिंह माथुर
    (c) अशोक गांगुली
    (d) राजेश महर्षि
    उत्तर: b
    स्पष्टीकरण: - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 7वें वेतन आयोग का गठन 25 सितंबर 2013 को न्यायमूर्ति ए.के. सिंह माथुर की अध्यक्षता में किया था.

    2. कब से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गईं थीं?
    (a) 1 जनवरी 2016
    (b) 1 जुलाई 2015
    (c) 1 अप्रैल 2013
    (d) 1 जनवरी 2017
    उत्तर: - a
    स्पष्टीकरण:- सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 29 जून 2016 को स्वीकार कर लिया था जिन्हें 1 जनवरी, 2016 से लागू किया जा चुका है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनधारियों के वेतन, भत्ते और पेंशन में 23.55 प्रतिशत समग्र वृद्धि हो गयी है.

    3. भारत में पहला वेतन आयोग कब स्थापित किया गया था?
    (a) 1951
    (b) 1960
    (c) 1975
    (d) 1946
    उत्तर: - d
    स्पष्टीकरण: - भारत में पहला वेतन आयोग जनवरी 1946 में स्थापित किया गया था, तब से 7 वेतन आयोगों की स्थापना की गई है.

    क्या आप भारत के सभी वेतन आयोगों का इतिहास जानते हैं?

    4. भारत में पहले वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

    (a) जे.बी. कृपलानी
    (b) जी.वी. मावलंकर
    (c) श्रीनिवास वरादाचरियर 
    (d) रणजीत सिंह सरकारिया
    उत्तर: - c
    स्पष्टीकरण: - भारत के पहले वेतन आयोग की स्थापना जनवरी 1946 में श्रीनिवास वरादाचरियर की अध्यक्षता में की गई थी.

    5. वेतन आयोग की संरचना ..... के तहत आती है.

    (a) गृह मंत्रालय
    (b) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
    (c) वित्त मंत्रालय
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: c
    स्पष्टीकरण: - वेतन आयोग वित्त मंत्रालय के ‘व्यय विभाग’ द्वारा गठित किया जाता है.हालाँकि इसके गठन को मंजूरी प्रधानमन्त्री द्वारा की जाती है.

    6. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
    (a) प्रथम वेतन आयोग के अध्यक्ष: श्रीनिवास वरदाचारी
    (b) द्वितीय वेतन आयोग के अध्यक्ष: पी.एन. सिंघल
    (c) पांचवें वेतन आयोग के अध्यक्ष: जस्टिस एस रत्नवेल पांडियन
    (d) छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष: जस्टिस बी.एन. श्री कृष्ण
    उत्तर: b
    स्पष्टीकरण: - द्वितीय वेतन आयोग के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ दास थे और तीसरे आयोग के अध्यक्ष रघुबीर दयाल थे.

    7. 7वें वेतन आयोग द्वारा वित्त वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार पर कितना वित्तीय बोझ डाला गया?
    (a) रु. 1 लाख करोड़
    (b) रु. 1.65 लाख करोड़ रु
    (c) रु. 3.15 लाख करोड़
    (d) रु. 2.25 लाख करोड़
    उत्तर: a
    स्पष्टीकरण: - 7वें वेतन आयोग का कुल वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2016-17 में लगभग 1,02,100 करोड़ रुपये था. यह कुल बोझ वेतन वृद्धि के लिए 39,100 करोड़ रुपये, भत्तों के लिए 29,300 करोड़ रुपये और पेंशन पर 33,700 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था.

    8. 7वें वेतन आयोग के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारी का न्यूनतम वेतन क्या था?
    (a) 15,000 रुपये प्रति माह
    (b) 18,000 रुपये प्रति माह
    (c) 22,000 रुपये प्रति माह
    (d) 25,000 रुपये प्रति माह
    उत्तर: - b
    स्पष्टीकरण: - पहले वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 35 रुपये प्रतिमाह था जो कि दूसरे आयोग के लागू होने पर 80 रुपये, तीसरे आयोग के बाद 185 रुपये और सातवें आयोग के बाद 18000 हो गया है.

    9. 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों में अधिकतम वेतन क्या था?
    (a) रु. 1.90 लाख / महीना
    (b) रु. 1.65 लाख / महीना
    (c) रु. 1.10 लाख / महीना
    (d) रु. 2.50 लाख / महीना
    उत्तर: - d
    स्पष्टीकरण:- 7 वें वेतन आयोग के अनुसार, कैबिनेट सचिव को अधिकतम वेतन 2.5 लाख रुपये प्रति माह दिया जायेगा. शीर्ष स्केल के लिए वेतन 2,25,000 (फिक्स्ड) था. यह  भारत के विभिन्न मंत्रालयों के प्रभारी राज्यों के मुख्य सचिव, केंद्रीय सचिवों को दिया जाएगा.

    10. वेतन आयोग का गठन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
    (a) 5 वर्ष 
    (b) 6 वर्ष
    (c) 10 वर्ष 
    (d) 12 वर्ष
    उत्तर:- c
    स्पष्टीकरण:- वेतन आयोग का गठन 10 वर्ष बाद किया जाता है. अब तक 7 वित्त आयोग बन चुके हैं. पहले आयोग का गठन 1947-1959 की अवधि के लिए किया गया था.

    भारत की 12 वीं पंचवर्षीय योजना पर GK प्रश्न और उत्तर

    भारत में श्रम कानून: GK प्रश्न और उत्तर

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News