Focus

    पृथ्वी दिवस 2020: सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

    Apr 29, 2020, 20:58 IST

    पृथ्वी दिवस पर्यावरण की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित एक वैश्विक कार्यक्रम है. हमने इस दिन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पृथ्वी दिवस पर GK क्विज के इस सेट को प्रकाशित किया है.

    GK Quiz on Earth Day
    GK Quiz on Earth Day

    पृथ्वी दिवस 2020 पूरे विश्व में लगभग 192 देशों द्वारा मनाया जाता है. हमने पृथ्वी दिवस पर 8 प्रश्नों के इस सेट को प्रकाशित किया है. यह सेट भारत में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

    1. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 20 मार्च
    (b) 22 अप्रैल
    (c) 5 जून
    (d) 24 सितंबर
    उत्तर: b
    स्पष्टीकरण: पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण को बचाने के प्रयासों को शुरू करने के लिए मनाया जाता है.

    2. पहली पृथ्वी दिवस कब मनाया गया था?
    (a) 1992
    (b) 2001
    (c) 1970
    (d) 1982
    उत्तर: c
    स्पष्टीकरण: पहला पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल, 1970 को मनाया गया था. वर्ष 2020 में हम इसकी स्थापना के 50 वर्ष मना रहे हैं.

    3. पृथ्वी दिवस का जनक किसे कहा जाता है?
    (a) गेलॉर्ड नेल्सन
    (b) वंदना शिव
    (c) वांगारी मथाई
    (d) मार्क बॉयल
    उत्तर: a
    व्याख्या: पृथ्वी दिवस की स्थापना पर्यावरण शिक्षा के लिए अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी.

    4. पृथ्वी दिवस 2020 की थीम क्या है?
    (a) Rhyming with nature
    (b) End Plastic Pollution
    (c) Save our species
    (d) Climate action
    उत्तर: d
    स्पष्टीकरण: पृथ्वी दिवस 2020 की थीम 'Climate action' है. जबकि 2019 पृथ्वी दिवस के लिए थीम 'Save our species' थी.

    5. पृथ्वी दिवस एक ...... घटना है.
    (a) वार्षिक कार्यक्रम
    (b) द्वि वार्षिक कार्यक्रम
    (c) त्रि-वार्षिक कार्यक्रम
    (d) चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम
    उत्तर: a
    व्याख्या: पृथ्वी दिवस 192 देशों में 1 बिलियन से अधिक लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है.

    6. पहला पृथ्वी दिवस समारोह कहाँ आयोजित हुआ था?
    (a) स्वीडन
    (b) यूएसए
    (c) स्विट्जरलैंड
    (d) जापान
    उत्तर: b
    व्याख्या: संयुक्त राज्य अमेरिका में पहला पृथ्वी दिवस समारोह हुआ था. इस दिन पर्यावरण सुधार के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन में लगभग 20 मिलियन अमेरिकियों ने भाग लिया था.

    7. हर साल पृथ्वी दिवस का निरीक्षण करने के लिए कौन सा अधिक उचित कारण है?
    (a) पर्यावरण संरक्षण के लिए सहायता करना
    (b) प्रजातियों की सुरक्षा के लिए
    (c) ओजोन परत को बचाने के लिए
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: a
    व्याख्या: पर्यावरण संरक्षण के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह सभी प्रकार के प्रयासों को दबा देता है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक हैं।

    8. निम्नलिखित में सी थीम और उसका वर्ष सुमेलित नहीं है?
    (a) “Environmental and Climate Literacy: 2017
    (b) Climate action:2020
    (c) Save our species:2019
    (d) End Plastic Pollution:2021
    उत्तर: d
    स्पष्टीकरण: End Plastic Pollution, वर्ष 2018 की थीम थी जबकि पृथ्वी दिवस 2020 की थीम 'Climate action'है.

    प्रमुख पर्यावरण दिवसों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

    1000+पर्यावरण और पारिस्थितिकीय क्विज

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News