Focus

    सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर: भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP)

    Apr 28, 2020, 19:30 IST

    भारत की अर्थव्यवस्था से सम्बंधित बहुत से प्रश्न लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं. ये प्रश्न कर्रेंट घटनाओं पर आधारित होते हैं. इस सेट में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर आधारित 12 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.

    GK Quiz on Indian GDP
    GK Quiz on Indian GDP

    यह प्रश्नोत्तरी बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी. इसलिए इसे ध्यान से सोल्व करने की आवश्यकता है.
    1. निम्न में से कौन सी विधि सकल घरेलू उत्पाद की गणना करने की नहीं है?

    (a) उत्पाद विधि 
    (b) आय विधि 
    (c) व्यय विधि 
    (d) ह्रासमान लागत विधि 
    उत्तर: d
    व्याख्या: राष्ट्रीय आय की गणना के लिए 3 विधियों का सहारा लिया जाता है.आय विधि ,व्यय विधि और उत्पाद विधि. ह्रासमान लागत विधि,राष्ट्रीय आय की गणना की कोई विधि नहीं है.
    2. एक देश में एक वर्ष में देश भर में आर्थिक क्रियाओं से आय की कुल मात्रा को ........कहा जाता है.

    (a) कुल खर्च योग्य आय 
    (b) राष्ट्रीय आय 
    (c) व्यक्तिगत आय 
    (d) निजी आय 
    उत्तर: b
    व्याख्या: एक देश में एक वर्ष में देश भर में आर्थिक क्रियाओं से आय की कुल मात्रा को राष्ट्रीय आय  कहा जाता है.इसमें सभी साधनों को दी गयी मजदूरी, ब्याज, लगान और लाभ शामिल किये जाते हैं.
    3. राष्ट्रीय आय वस्तुओं और सेवाओं का वह शुद्ध उत्पादन है जो एक वर्ष की अवधि में देश की उत्पादन प्रणाली में अंतिम उपभोक्ताओं के हाथ में पहुँचता है. राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी थी? 

    (a) मार्शल 
    (b) पीगू 
    (c) साईमन कुजनेट्स
    (d) संयुक्त राष्ट्र संघ 
    उत्तर: c
    व्याख्या: राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा साईमन कुजनेट्स ने दी थी. इस परिभाषा को राष्ट्रीय आय की आधुनिक परिभाषा कहा जाता है.

    4. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
    (a)  साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +मूल्यह्रास 
    (b) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव - मूल्यह्रास 
    (c) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +अप्रत्यक्ष कर 
    (d) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +प्रत्यक्ष कर 
    उत्तर: a
    व्याख्या: साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +मूल्यह्रास सही है. साधन लागत पर GDP देश के भीतर सभी उत्पादकों द्वारा शुद्ध मूल्य बढ़ाव का जोड़ होती है.

    5. नॉमिनल GDP के लिए कौन सा कथन ठीक है?
    i. नॉमिनल GDP की गणना वर्तमान मूल्यों के आधार पर की जाती है.

    ii. नॉमिनल GDP की गणना आधार वर्ष के मूल्यों के आधार पर की जाती है.

    iii. नॉमिनल GDP के आंकड़े, रियल GDP की तुलना में सटीक आंकड़े दर्शाते हैं. 

    (a) केवल ii,iii
    (b) केवल ii
    (c) केवल i
    (d) i,iii
    उत्तर: c
    व्याख्या: नॉमिनल GDP की गणना वर्तमान मूल्यों के आधार पर की जाती है.जबकि रियल GDP की गणना बेस ईयर के आधार पर की जाती है और रियल GDP के आंकड़े ज्यादा सटीक आंकड़े दर्शाते हैं.

    6. नॉमिनल GDP आधार पर वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार क्या है?

    (a) 2.93 ट्रिलियन डॉलर 
    (b) 11.30 ट्रिलियन डॉलर 
    (c) 3.5 ट्रिलियन डॉलर 
    (d) उपर्युक्त में से कोई नही 
    उत्तर: a
    व्याख्या: नॉमिनल GDP आधार पर वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 2.93 ट्रिलियन डॉलर है. यह आंकड़ा IMF की 2019की रिपोर्ट का है. वर्तमान में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

    7. भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक योगदान किस क्षेत्र का है?

    (a) प्राइमरी क्षेत्र 
    (b) सेकेंडरी क्षेत्र 
    (c) तृतीयक क्षेत्र 
    (d) इन में से कोई नहीं 
    उत्तर: c
    व्याख्या: तृतीयक क्षेत्र का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक है. इस क्षेत्र में बहुत से क्षेत्र आते हैं जैसे सेवा क्षेत्र, रियल एस्टेट, होटल और रेस्टोरेंट, दूरसंचार इत्यादि.  वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का 53.66% योगदान है. दूसरे स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र का योगदान है जो कि जीडीपी में लगभग 31% योगदान देता है. 

    8. भारत की अर्थवयवस्था को किस वर्ष तक 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा गया है?
    (a) 2022-23
    (b) 2024-25
    (c) 2027-28
    (d) 2029-30
    उत्तर: b
    व्याख्या: भारत की अर्थवयवस्था को 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए हर हर वर्ष की विकास दर को 9% रखना जरूरी है. लेकिन वर्तमान में जारी विकास डर के अनुसार इस लक्ष्य को प्राप्त करना मुमकिन नहीं लगता है.

    9. भारत की अर्थव्यवस्था की गणना के लिए आधार वर्ष क्या है?
    (a) 2004-05
    (b) 2010-11
    (c) 2011-12
    (d) 2014-15
    उत्तर: c
    व्याख्या: वर्तमान (अप्रैल 2020) में भारत की GDP गणना के लिए आधार वर्ष 2011-12 जिसे सरकार बहुत जल्दी ही 2017-18 कर सकती है.

    10. भारत में राष्ट्रीय आय के आंकड़े कौन जारी करता है?

    (a) NSSO
    (b) CSO
    (c) नीति आयोग 
    (d) निम्न में से कोई नहीं 
    उत्तर: b
    व्याख्या: भारत में GDP के आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी किये जाते है जो कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

    11. नोमिनल GDP के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस देश की है?

    (a) जर्मनी 
    (b) ब्रिटेन 
    (c) जापान 
    (d) रूस 
    उत्तर: a
    व्याख्या: नोमिनल GDP के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी की है जिसका आकार 3.86 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद भारत का नंबर आता है.
    12. GDP की गणना में किसके द्वारा किये गए कार्यों के उत्पादन को जोड़ा जाता है?
    (a) गृहणी के कार्यों को 
    (b) अध्यापक द्वारा स्वयं के बालक को पढ़ाना 
    (c) पुराने शेयरों की पुनर्बिक्री के मूल्य को 
    (d) एक कारीगर द्वारा नए मकान का निर्माण 
    उत्तर: d
    व्याख्या:एक कारीगर द्वारा नए मकान का निर्माण और इससे सुको होने वाली आय को राष्ट्रीय आय में जोड़ा जायेगा क्योंकि यह नया उत्पादन कार्य है.

    भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस सेक्टर का कितना योगदान है?

    केंद्रीय बजट 2020-21: GK प्रश्न और उत्तर

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News