Focus

    दुनिया के किन देशों में टीचर को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है?

    Dec 4, 2020, 19:52 IST

    आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अपनी एक रिपोर्ट (Education at a Glance 2017) में दुनिया के उन देशों के बारे में बताया  है जहाँ पर टीचर की सैलरी सबसे ज्यादा और सबसे कम है. सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देशों की सूची में प्रथम स्थान पर लक्ज़मबर्ग का नंबर आता है जहाँ पर एक हाई स्कूल के फ्रेशर टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग $80,000 है जबकि सबसे अच्छा टीचर सबसे अधिक सैलरी $1,35,000 भी पाता है.

    Salary Payment
    Salary Payment

    आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अपनी एक रिपोर्ट (Education at a Glance 2017) में दुनिया के उन देशों की सूची दी है जहाँ पर टीचर की सैलरी सबसे ज्यादा और सबसे कम है. इस सूची में प्रथम स्थान पर लक्ज़मबर्ग का नंबर आता है जहाँ पर एक हाई स्कूल फ्रेशेर टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग $80,000 है जबकि सबसे अच्छा टीचर सबसे अधिक सैलरी लगभग $1,35,000 भी पाता है. OECD की पूरी रिपोर्ट बताती है कि विश्व में सबसे अधिक और सबसे कम सैलरी पाने वाले अध्यापकों की सैलरी में बहुत बड़ा अंतर है.

    लक्ज़मबर्ग के लोगों की प्रति व्यक्ति आय पूरी दुनिया में सबसे अधिक 40 लाख रुपये है. यह देश टीचर की सैलरी के मामले में भी पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है. यहाँ पर काम करने वाला एक गैर अनुभवी (fresher) टीचर भी एक ही दिन में इतना रुपया कमा लेता है कि कई देशों में काम करने वाला एक बहुत अच्छा टीचर भी इतना रुपया अपने पूरे टीचिंग करियर में नही कमा पाता है.

    दुनिया में 10 सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों की लिस्ट इस प्रकार है: (हाईस्कूल टीचर के लिए)

    best paid teaching countries

    Image source:oecd

    सबसे ज्यादा चौकाने वाला आंकड़ा यह है कि सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले 10 देशों के गैर अनुभवी (fresher) टीचर की शुरूआती सैलरी भी, सबसे ख़राब सैलरी वाले देशों के सबसे अच्छे टीचर (salary of best teacher) की सैलरी से भी ज्यादा है, जैसे जापान में गैर अनुभवी टीचर (fresher teacher) की शुरूआती सैलरी $30000 है जो कि चेक रिपब्लिक, हंगरी और पोलैंड के सबसे अच्छे टीचर को मिलने वाली सैलरी ($26000) से भी ज्यादा है.

    जानें किन देशों की मुद्रा का मूल्य भारत के रुपये से कम है?

    अर्थात जापान का फ्रेशर टीचर जितनी सैलरी लेकर अपने करियर की शुरुआत करता है उतनी सैलरी चेक रिपब्लिक, हंगरी और पोलैंड के सबसे अच्छे टीचर अपने पूरे टीचिंग करियर में भी नही कमा सकते हैं.

    दुनिया में 10 सबसे कम सैलरी देने वाले देशों की लिस्ट इस प्रकार है: (हाईस्कूल टीचर के लिए)

     

    Image source:oecd

    top 10 worst paying countries

    Image source:oecd

     

    महिलाओं और पुरुषों को प्राथमिक शिक्षा टीचर के तौर पर कितनी सैलरी मिलती है

    लक्ज़मबर्ग में स्त्री और पुरुष शिक्षकों के बीच में सैलरी को लेकर कोई भेदभाव नही है और दोनों को ही US$108,000 औसत सैलरी प्रति वर्ष मिलती है. जबकि यहं पर उच्च शिक्षा प्राप्त एक अच्छे शिक्षक को 1,35,000 डॉलर मिलते हैं. लेकिन यहाँ पर यह बात ध्यान दी जानी चाहिए कि यहाँ पर शिक्षक को उच्च स्तर की गुणवत्ता पढाई में भी दिखानी पड़ेगी. इसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता वाले शिक्षक को बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और कोरिया में US$ 95,000 मिलते हैं.

    विश्व के अन्य सभी देशों में पुरुष और महिला अध्यापकों को मिलने वाली सैलरी में बहुत अंतर भी है. जैसे ऑस्ट्रिया में पुरुष अध्यापक को $66,000 मिलते हैं जबकि महिलाओं को $62,000. दुनिया में प्राइमरी टीचर को सबसे अधिक सैलरी देने वाले 5 देशों के आंकड़े इस प्रकार हैं:

    5 best paid countries

     

    Image source:oecd

    जानें हर भारतीय के ऊपर कितना विदेशी कर्ज है?

    ऊपर दी गयी सारिणी देखकर यह कहा जा सकता है कि अमेरिका में भी महिला और पुरुष अध्यापकों के बीच में भेदभाव होता है.

    प्राइमरी शिक्षक को सबसे कम सैलरी देने वाले 5 देशों के नाम इस प्रकार हैं:

    यहाँ पर एक रोचक तथ्य यह भी है कि चेक रिपब्लिक में महिला और पुरुष दोनों को बराबर की सैलरी मिलती है. वहीँ दूसरी ओर हंगरी और पोलैंड जैसे देश भी हैं जहाँ पर महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलती है.

     5 worst paid countries

    Image source:oecd

    OECD की रिपोर्ट बताती है कि लोअर सेकेंडरी लेवल पर एंट्री करने वाले एक नए शिक्षक को ब्राज़ील, कोलंबिया, हंगरी, लाटविया और पोलैंड में US $ 15,000 मिलते हैं. लेकिन इसी लेवल पर डेनमार्क और स्पेन में US$ 40000 मिलते हैं जबकि जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, और लक्सेम्बर्ग में US$ 80000 मिलते हैं.

    सारांश के रूप में प्राइमरी टीचर की सैलरी में अंतर को देखकर यह कहा जा सकता है कि सबसे कम सैलरी देने वाले देशों की आय में महिला और पुरुषों की सैलरी में बहुत अधिक अंतर नही है और तो और इन देशों में महिलाओं की सैलरी पुरुषों से ज्यादा भी है. वही दूसरी ओर सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों में महिला और पुरुषों की सैलरी में ज्यादा अंतर है और महिलाओं की सैलरी भी इन देशों में पुरुषों से कम है.

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News