Focus

    बलबीर सिंह सीनियर :भारतीय हॉकी को तीन ओलिंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले कप्तान का निधन

    May 25, 2020, 12:10 IST

    हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और भारत को ओलिंपिक में 3 गोल्ड मेडल दिलाने वाले श्री बलबीर सिंह (बलबीर सिंह सीनियर) का 25 मई, 2020 को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बलबीर सिंह 1957 में पद्मश्री से सम्मानित होने वाले पहले हॉकी खिलाड़ी थे. उन्होंने1952 के ओलम्पिक में नीदरलैण्ड के विरुद्ध पाँच गोल किये थे जो अभी तक रिकॉर्ड है.

    Former Indian Hockey Team Captain Balbir Singh senior
    Former Indian Hockey Team Captain Balbir Singh senior

    बलबीर सिंह सीनियर के बारे में व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information about Balbir Singh senior)

    जन्म: नाम बलबीर सिंह दोसांझ

    उपनाम: (s) बलबीर सिंह सीनियर

    जन्मतिथि: 31 दिसंबर 1923 (कुछ सोर्स 10 अक्टूबर 1924)

    जन्मस्थान: हरिपुर खालसा, पंजाब, ब्रिटिश भारत

    निधन: 25 मई 2020 (आयु 96 वर्ष)

    पिता: दलीप सिंह 

    माता: करम कौर 

    हाइट: 173 सेमी.

    राष्ट्रीयता: भारतीय

    निवास: बर्नबी, कनाडा, चंडीगढ़, भारत

    खेल: फील्ड हॉकी

    इंटरनेशनल डेब्यू:1948 में लंदन में अर्जेंटीना के खिलाफ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक

    ओलिंपिक गोल्ड मेडल:3 (लन्दन, हेलिंस्की और मेलबोर्न)

    कोच / मेंटर: हरबेल सिंह

    मैदान में पोजीशन: सेंटर फॉरवर्ड 

    बच्चे: बेटी सुशीर और तीन बेटे कंवलबीर सिंह, करनबीर सिंह और गुरबीर सिंह 

    आत्मकथा: दा गोल्डन हैट्रिक 

    बलबीर सिंह जी की उपलब्धियां (Achievements of the Balbir Singh senior)

    1. बलबीर सिंह सीनियर 1957 में पद्मश्री से सम्मानित होने वाले पहले हॉकी खिलाड़ी थे.

    2.  ओलंपिक के एक पुरुष हॉकी फाइनल में किसी व्यक्ति द्वारा लिए गए सर्वाधिक गोल (5) का विश्व रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है. उन्होंने 1952 में हॉलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत ने फाइनल मुकाबला अंतिम 6-1 से जीता था.

    3. बलबीर सिंह सीनियर के टीम में रहते भारतीय टीम ने तीन ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीते थे, ये हैं;लन्दन-1948, हेलसिंकी-1952, और मेलबोर्न-1956.

    बलबीर सिंह सीनियर को अब तक के सबसे महान हॉकी खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, उन्हें आधुनिक ध्यानचंद भी कहा जाता है. बलबीर सिंह को उनके नाम के अन्य भारतीय हॉकी खिलाड़ियों से अलग पहचान के लिए अक्सर बलबीर सिंह सीनियर कहा जाता है.

    Balbir-Singh-senior-with-dhyan-chand

    बलबीर सिंह सीनियर 1975 के पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के प्रबंधक और मुख्य कोच थे, जिसे भारत ने जीता था और 1971 के पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत ने उनकी देखरेख में कांस्य पदक अर्जित किया था.सन 2012 में लंदन ओलंपिक के दौरान, सिंह को ओलंपिक संग्रहालय प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया था.

    बलबीर सिंह सीनियर का ओलिंपिक करियर (Olympic career of Balbir Singh Senior)

    लंदन ओलंपिक (1948) London Olympics (1948)
    1948 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में बलबीर सिंह ने अर्जेंटीना के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इसके बाद वह ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ फाइनल में खेले थे. सिंह ने पहले दो गोल किए और भारत ने 4-0 से जीत हासिल की थी. भारत ने इस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

    हेलिंस्की ओलंपिक (1952) Helsinki Olympics (1952)

    बलबीर सिंह 1952 के ओलंपिक में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे, जबकि कप्तान के रूप में केडी सिंह टीम का नेतृत्व कर रहे थे. बलबीर उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे. उन्होंने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ हैट्रिक बनाई, जिसे भारत ने 3-1 से जीता था. इसके बाद उन्होंने फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की 6–1 की जीत में एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए पांच गोल किए थे. जो कि किसी भी खिलाडी द्वारा विश्व कप में अब तक सबसे अधिल गोल का विश्व रिकॉर्ड है.

    Balbir-Singh-senior-olympic-flagbearer

    इस ओलिंपिक में बलबीर सिंह को 13 नंबर की जर्सी दी गयी थी और पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुल 13 गोल किये थे जिनमे से 9 गोल केवल बलबीर सिंह ने किये थे जो कि पूरी टीम के 70% गोल थे. भारत ने इस ओलिंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था.

    मेलबोर्न ओलंपिक (1956) Melbourne Olympics (1956)

    बलबीर सिंह को मेलबोर्न ओलंपिक (1956) के ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया था.उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में पांच गोल किए, लेकिन इस मैच में उनके दायें हाथ की ऊँगली टूट गयी थी लेकिन इस खबर में छुपाकर रखा गया क्योंकि दूसरी टीमें उनके पीछे कम से से कम दो खिलाडी लगतीं थीं जिससे टीम के अन्य खिलाड़ी खुलकर खेलते थे. 

    बलबीर सिंह को ग्रुप मैचों को छोड़ना पड़ा, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में खेले. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच 1-0 से जीतकर फिर से गोल्ड मेडल जीता था. कुल 8 ओलंपिक मैचों में उन्होंने अपने देश के लिए 22 गोल किए थे. यह सिंह साब के लिए तीसरा ओलिंपिक गोल्ड मेडल था.

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News