Focus

    जानें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) और मिस वर्ल्ड (Miss World) में क्या अंतर है?

    Nov 29, 2022, 17:00 IST

    Miss Universe vs Miss World: हाल ही में भारत की हरनाज़ संधू ने प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है। आइए इस लेख के माध्यम से मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के बीच का अंतर जानें।

    Difference between Miss World and Miss Universe
    Difference between Miss World and Miss Universe

    Miss Universe vs Miss World: भारत की हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 हैं जबकि जमैका की टोनी-एन सिंह मिस वर्ल्ड हैं। वैसे तो मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही दुनिया भर के प्रतियोगियों की सुंदरता का मूल्यांकन करती  हैं, लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब अधिक सफल है हालांकि इस पर कोई आधिकारिक डेटा मौजूद नहीं है कि कौन सा खिताब बड़ा है।

    आइये जानते है मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर 

    Miss Universe vs Miss World: मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में क्या अंतर है?

    मिस यूनिवर्स (Miss Universe)

    मिस वर्ल्ड (Miss World)

    मिस यूनिवर्स दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जून 1952 में शुरू किया गया था।

    मिस वर्ल्ड सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जुलाई 1951 में शुरू किया गया था।

    इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में है।

    इसका मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है।

    मिस यूनिवर्स मानवीय कारणों की वकालत करती है और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाती है।

    मिस वर्ल्ड 'ब्यूटी विद ए पर्पज़’ के जरिए मानवीय मुद्दों की वकालत करती है।

    पाउला शुगार्ट मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट की अध्यक्ष हैं।

    जूलिया मॉर्ले मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष हैं।

    इसे मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलाया जाता है।

    यह मिस वर्ल्ड लिमिटेड द्वारा संचालित है।

    फिनलैंड की आर्मी कुसेला पहली मिस यूनिवर्स हैं जिन्हें 1952 में ताज पहनाया गया था।

    मिस वर्ल्ड की पहली विजेता स्वीडन की किकी हकेन्सन हैं। 1951 में उन्हें ताज पहनाया गया था।

    भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हैं जिन्होंने 1994 में खिताब जीता था, उसके बाद 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) और 2021 में हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) हैं।

    भारत की पहली मिस वर्ल्ड 1966 में रीता फारिया (Reita Faria) बनीं, 1994 में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), 1997 में डायना हेडन (Diana Hayden), 1999 में युक्ता मुखी (Yukta Mookhey), 2000 में प्रियंका चोपड़ा जोनास ( Priyanka Chopra Jonas) और 2017 में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने यह ख़िताब अपने नाम किया.

     जानिए कौनसी हैं शीर्ष 4 सौंदर्य प्रतियोगिताएं:

    वैसे तो दुनियाभर में कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिन्हें विभिन्न स्तर पर आयोजित किया जाता है लेकिन वैश्विक कवरेज के कारण केवल चार को ही सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। ये हैं-- मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस अर्थ और मिस इंटरनेशनल।

    1- मिस वर्ल्ड (Miss World):

     यह सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे 1951 में एरिक मॉर्ले ने यूनाइटेड किंगडम में बनाया था। 2000 में एरिक मॉर्ले की मृत्यु के बाद से उनकी विधवा, जूलिया मॉर्ले, पेजेंट की सह-अध्यक्षता करती हैं। मिस वर्ल्ड की पहली विजेता स्वीडन की किकी हकेन्सन हैं। मिस वर्ल्ड का हेड क्वार्टर लंदन में है 

    2- मिस यूनिवर्स (Miss Universe): 

    यह एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य कार्यक्रम है जिसे 1952 में पैसिफिक मिल्स द्वारा बनाया गया था। पैसिफिक मिल्स कैलिफोर्निया की एक क्लोदिंग कंपनी है। यह मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा संचालित है और वर्तमान में WME/IMG के स्वामित्व में है। फिनलैंड की आर्मी कुसेला पहली मिस यूनिवर्स हैं। मिस यूनिवर्स का हेड क्वार्टर न्यू यॉर्क में स्थित है.

    3- मिस इंटरनेशनल (Miss International): 

    अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 1960 में बनाई गई थी और इसका आयोजन द इंटरनेशनल कल्चर एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। इसे मिस इंटरनेशनल ब्यूटी के नाम से भी जाना जाता है। कोलंबिया की स्टेला मार्केज़ को पहली मिस इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया।

    मिस इंटरनेशनल का हेड क्वार्टर टोक्यो में है.

    4- मिस अर्थ (Miss Earth): 

    यह एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण-थीम वाली सौंदर्य प्रतियोगिता है जो पहली बार 2001 में आयोजित की गई थी। यह मिस अर्थ फाउंडेशन के माध्यम से फिलीपीन स्थित कैरोसेल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देती है। सौंदर्य कार्यक्रम संबद्ध है और ग्रीनपीस, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम सहित अन्य संस्थानों के साथ परियोजनाओं पर काम करता है। डेनमार्क की कैथरीना स्वेन्सन पहली मिस अर्थ हैं।

    मिस अर्थ का हेडक्वार्टर मनिला में स्थित है.

    मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ के बीच अंतर

     

    मिस वर्ल्ड (Miss World)

    मिस यूनिवर्स (Miss Universe)

    मिस इंटरनेशनल (Miss International)

    मिस अर्थ (Miss Earth)

    गठन

    29 जुलाई 1951

    28 जून 1952

    12 अगस्त 1960

    3 अप्रैल 2001

    मुख्यालय

    लंदन, यूनाइटेड किंगडम

    न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका

    टोक्यो, जापान

    मनिला, फिलीपींस

    अध्यक्ष

    जूलिया मॉर्ले

    पाउला शुगार्टो

    अकीमी शिमोमुरा

    रेमन मोनज़ोन

    संगठन

    मिस वर्ल्ड लिमिटेड

    आईएमजी प्रयास

    अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संघ

    केराउसल प्रोडक्शंस

    मिशन

    'ब्यूटी विद ए पर्पस

    दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए

    एक ऐसी दुनिया जहां महिलाएं सकारात्मकता, आंतरिक शक्ति और व्यक्तित्व के साथ रह सकती हैं

    पर्यावरण जागरूकता, संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना

    Arfa Javaid
    Arfa Javaid

    Content Writer

    Arfa Javaid is an academic content writer with 2+ years of experience in in the writing and editing industry. She is a Blogger, Youtuber and a published writer at YourQuote, Nojoto, UC News, NewsDog, and writers on competitive test preparation topics at jagranjosh.com

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News