Focus

    क्या आप भारत के दक्षिणतम बिंदु “इंदिरा पॉइंट” के बारे में ये रोचक बातें जानते हैं?

    Jun 5, 2017, 11:31 IST

    इंदिरा पॉइंट (Indira Point) भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह राज्य के निकोबार जिला और ग्रेट निकोबार तहसील के अंतर्गत पड़ता है. प्रशासनिक रूप से यह लक्ष्मीनगर पंचायत के अधीन है. यहाँ एक प्रकाश स्तम्भ स्थित है जिसका उद्घाटन 30 अप्रैल 1972 को हुआ था। भारत के इस दक्षिणतम बिंदु का नाम भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के नाम पर रखा गया है.

    इंदिरा पॉइंट (Indira Point) भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह राज्य के निकोबार जिला और ग्रेट निकोबार तहसील के अंतर्गत पड़ता है. प्रशासनिक रूप से यह लक्ष्मीनगर पंचायत के अधीन है. यहाँ एक प्रकाश स्तम्भ स्थित है जिसका उद्घाटन 30 अप्रैल 1972 को हुआ था। भारत के इस दक्षिणतम बिंदु का नाम भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के नाम पर रखा गया है.
    आइये अब इस इंदिरा पॉइंट के बारे में कुछ रोचक तथ्यों के बारे जानते हैं:
    (अरिचलमुनाई में रामसेतु प्वाइंट पर एक खम्भे पर अशोक चिह्न बना है)

    320
    Image source:bhaskar

    कोणार्क का सूर्य मंदिर: भारत का ‘ब्लैक पैगोडा’
    1. तमिलनाडु में रामेश्वरम् से ठीक 23 किमी की दूरी पर है अरिचलमुनाई। लोग ऐसा मानते हैं कि यहां तक जाने के लिए जो पट्टी बनी है, वह रामायण काल के रामसेतु का ही भाग है। अरिचलमुनाई के खत्म होते ही विशाल समुद्र चारों तरफ नजर आने लगता है।
    2. इंदिरा पॉइंट पर एक प्रकाश स्तम्भ स्थित है जो कि भारत होते हुए मलेशिया और मलक्का जाते हुए समुंद्री जहाजों को रौशनी प्रदान करता है.

    380
    Image source:www.panoramio.com
    3. अरिचलमुनाई जाने के रास्ते पर जहाँ दायीं ओर हिंद महासागर हैं तो वहीँ बाईं तरफ बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी है.

    gulf-of-mannar
    Image source:www.casmbenvis.nic.in

    एलोरा की गुफाएँ: हिन्दू, जैन व बौद्ध धर्म से संबन्धित गुफाएँ
    4. इंदिरा पॉइंट से बंगाल की खाड़ी बिल्कुल शांत नजर आती है, लेकिन मन्नार की खाड़ी में तेज लहरें उठती रहती हैं इसके पीछे यह कहावत प्रचलित है कि जब श्रीराम समुद्र से रास्ता मांग रहे थे तो उसने इनकार कर दिया, तब क्रोध में आकर समुद्र को सुखाने के लिए श्रीराम ने धनुष उठा लिया था। समुद्र ने अपनी गलती मानी और श्रीराम की सेना को रास्ता दिया। तब से एक तरफ का समुद्र शांत है तो दूसरी तरफ लहरों की उथल-पुथल रहती है। इसी रास्ते पर रामसेतु बना है।

    ram-setu
    Image source:Hanuman - blogger
    5. इंदिरा पॉइंट को पहले पिग्मेलियन पॉइंट और पार्सन्स पॉइंट के नाम से जाना जाता था। 19 फ़रवरी 1984 में भारत की भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यहाँ आई थी तो एक स्थानीय सांसद ने इस स्थान का नाम बदलने की बात की थी. श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद 10 अक्तूबर 1984 में इसका नाम इंदिरा पॉइंट रखा गया था.

    indira-gandhi-at-indira point
    Image source:quora
    6. इंदिरा पॉइंट से श्रीलंका का तलाई मन्नार आइलैंड सिर्फ 20 किमी रह जाता है.

    indira-point-location
    Image source:Knowledge Of India

    खजुराहो मंदिर : नागर शैली के हिन्दू व जैन मंदिर
    7. भारतीय सीमा की अंतिम बस्ती धनुषकोड़ी से अरिचलमुनाई की दूरी 4 किमी है। धनुषकोड़ी से आगे बस्ती नहीं है, सिर्फ सड़क है जो रामसेतु पॉइंट तक जाती है।

    arichalmunai indira point

    Image source:google
    8. दिसम्बर 2004 में हिन्द महासागर भूकम्प और सूनामी में यहाँ का भूगोल बदल गया और इंदिरा पॉइंट की ऊँचाई 4.25 मीटर कम हो गई है.

    tsunami in andaman island
    Image source:Impressions
    9. 2011 के जनगणना के अनुसार यहाँ पर 4 परिवार रहते हैं जिनकी कुल आबादी सिर्फ 27 है और यहाँ पर साक्षरता 85% है.
    10. समुद्र तल से इंदिरा पॉइंट की ऊंचाई 47 मीटर है.
    इस प्रकार ऊपर दिए गए बिन्दुओं की सहायता से हमने भारत के इस दक्षिणतम बिंदु के बारे में रोचक तथ्यों को पढ़ा, उम्मीद है कि आपके ज्ञान में काफी वृद्धि हुई होगी.

    जंतर मंतर, जयपुरः विश्व धरोहर स्थल के तथ्यों पर एक नजर

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News