Focus

    जन्तुओं के उत्सर्जन तंत्र पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

    Dec 28, 2017, 12:58 IST

    जन्तुओं के शरीर से जहरीले अपशिष्ट को हटाने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहा जाता है. यह पौधों में और साथ ही जन्तुओं में भी होता है. कौन से अंग जन्तुओं में उत्सर्जन कराते हैं, उत्सर्जन क्यों आवश्यक है, नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट को शारीर से निकलना क्यों जरुरी है,आदि को प्रश्न और उत्तर के रूप में इस लेख में अध्ययन करेंगे.

    पौधे और जीव जन्तु कोशिकाओं से ही बने होते हैं. कोशिकाएं, जन्तुओं के जीवन को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ये कोशिका जैव रासायनिक प्रतिक्रियाओं के रूप में हर समय काम करती रहती हैं. शरीर में ये प्रतिक्रियाएं जहरीले अपशिष्ट या जहरीले कचरे का उत्पादन करती हैं जिसे शरीर से निकालना आवश्यक होता हैं क्योंकि इन विषाक्त पदार्थों के संचय से जन्तुओं को नुकसान हो सकता है. इसलिए, जन्तुओं के शरीर से विषाक्त अपशिष्ट (toxic waste) को हटाने की प्रक्रिया को उत्सर्जन (excretion) कहा जाता है. उत्सर्जन की प्रक्रिया पौधों और जन्तुओं दोनों में होती है. यह लेख जन्तुओं में विषाक्त अपशिष्ट को निकालने वाली प्रणाली उत्सर्जन से संबंधित है, जिसमें जन्तुओं में उत्सर्जन कैसे होता है, कौनसा शारीर का अंग उत्सर्जन में भाग लेता है आदि के बारे में प्रश्न और उत्तर के माध्यम से बताया गया है.

    Excretory system in humans
    Source: www.toscanyacademy.com
    1. अमीबा में उत्सर्जन किस प्रक्रिया के माध्यम से होता है:
    A. प्रसार (diffusion)
    B. आसव (infusion)
    C. यूरीकोटेलिक (Uricotelic)
    D. उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans. A
    2. अर्थवर्म में किस अंग के माध्यम से उत्सर्जन होता है?

    A. नम त्वचा (Moist Skin)
    B. नेफ्रिडीया (Nephridia)
    C. दोनों A और B
    D. सिर्फ B
    Ans. C
    3. मानव शरीर द्वारा उत्पादित प्रमुख अपशिष्ट क्या हैं:

    A. कार्बन डाइऑक्साइड
    B. यूरिया
    C. दोनों A और B
    D. सिर्फ B
    Ans. C
    4. मानव शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड को निकालने के लिए कौन सा अंग जिम्मेदार है?

    A. किडनी
    B. फेफड़े
    C. रक्त
    D. यूरेटर
    Ans. B
    5. प्रत्येक गुर्दा बड़ी मात्रा में उत्सर्जन इकाइयों से बना होता है जिसे कहा जाता है:

    A. केशिकास्तवक (Glomerulus)
    B. बोमन कैप्सूल (Bowman’s Capsule)
    C. नेफ्रॉन (Nephron)
    D. रक्त केशिकाएं (Blood capillaries)
    Ans. C

    pH में परिवर्तन का पौधों एवं जंतुओं पर प्रभाव
    6. निम्नलिखित में से किस स्तनधारी के शरीर से सर्वाधिक नाइट्रोजन उत्सर्जित होता है?

    A. सांस (Breath)
    B. पसीना (Sweat)
    C. मूत्र (Urine)
    D. मल (Faeces)
    Ans.C
    7. किडनी फैल होने पर सबसे अच्छा दीर्घकालिक समाधान क्या है:

    A. डायलिसिस (Dialysis)
    B. किडनी प्रत्यारोपण (Kidney transplant)
    C. दोनों A और B
    D. सिर्फ B
    Ans. B
    8. जीवित जीवों द्वारा किस प्रकार के नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जित किया जाता है?

    A. अमोनिया
    B. यूरिक एसिड
    C. यूरिया
    D. उप्तोक्त सभी
    Ans. D
    9. उन अंगों का नाम बताएं जो मनुष्यों में उत्सर्जन प्रणाली को बनाते हैं?

    A. दो किडनी
    B. दो यूरेटर
    C. मूत्राशय और यूरेथ्रा
    D. उपरोक्त सभी
    Ans. D
    10. कौन सी पोत (vessel) किडनी में रक्त लाती है?

    A. रेनाल धमनियां (Renal Arteries)
    B. रेनाल नस (Renal Vein)
    C. दोनों A और B
    D. सिर्फ A
    Ans. D
    उपरोक्त लेख प्रश्नोतरी के रूप में यह ज्ञात हुआ है कि उत्सर्जन प्रक्रिया क्या होती है, इसमें कौनसे अंग भाग लेते है आदि.

    Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News