Focus

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची

    Mar 2, 2020, 12:50 IST

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया में सबसे प्रसिद्ध प्रोफेशनल ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग है. इसकी शुरुआत 2008 में भगोड़े अपराधी ललित मोदी ने की थी. यह हर साल मार्च या अप्रैल और मई के बीच आयोजित किया जाता है. लसिथ मलिंगा इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं.

    Lasith Malinga_IPL Records
    Lasith Malinga_IPL Records

    पूरी दुनिया में T20 क्रिकेट को पॉपुलर बनाने के श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को जाता है. इस लीग की अपार सफलता के बाद पूरी दुनिया में कई देशों ने अपने-अपने यहाँ प्रोफेशनल लीग की शुरुआत की है. यह लीग सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बहुत पैसा और एक्सपोज़र देता है. मुंबई इंडियंस, सबसे सफल टीम है जिसने 4 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीते हैं.

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर संस्करण में हर साल कई रिकॉर्ड बनाए जाते हैं. विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन (5412) बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं. इस लेख में हमने IPL के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडियों के  नाम प्रकाशित किये हैं.

    IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची (List of 20 Highest Wicket Takers in IPL);

                          खिलाड़ी

    मैच

    विकेट

    1. लसिथ मलिंगा

    122

    170

    2. अमित मिश्रा

    147

    157

    3. हरभजन सिंह

    160

    150

    4. पीयूष चावला

    157

    150

    5. ड्वेन ब्रावो

    134

    147

    6. भुवनेश्वर कुमार

    117

    133

    7. रविचंद्रन अश्विन

    139

    125

    8. सुनील नरेन

    110

    122

    9. उमेश यादव

    119

    119

    10. रविंद्र जडेजा

    170

    108

    11. आशीष नेहरा

    88

    106

    12.विनय कुमार

    105

    105

    13. ज़हीर खान

    100

    102

    14.युजवेंद्र चहल

    84

    100

    15. डेल स्टेन

    92

    96

    16. संदीप शर्मा

    79

    95

    17. शेन वॉटसन

    134

    92

    18. मोहित शर्मा

    85

    91

    19.प्रवीण कुमार

    119

    90

    20. आर पी सिंह

    82

    90

    उपरोक्त सूची से पता चलता है कि आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में 7 भारतीय खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन का शीर्ष 20 खिलाड़ियों में सबसे कम इकॉनमी रेट का रिकॉर्ड है.

    उपरोक्त रिकॉर्ड के अलावा; सिर्फ दो खिलाड़ी; लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन ने 6 मौकों पर एक मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं. जेम्स फॉकनर और जयदेव उनादकट ही केवल दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

    नोट: यह उल्लेखनीय है कि IPL में बनाए गए रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आधिकारिक आंकड़ों में शामिल नहीं किये जाते हैं.

    यह थी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 20 खिलाड़ियों की सूची. ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए; नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें;

    ICC महिला T20 विश्व कप के रिकार्ड्स

    वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 खिलाडियों की सूची

    Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News