Focus

    दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम कौन से हैं?

    Mar 2, 2020, 18:44 IST

    सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Motera Cricket Stadium), गुजरात दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1.10 लाख लोगों की है. इसके पहले यह रिकॉर्ड मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम, मेलबोर्न के नाम था. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि दुनिया में दस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम कौन से हैं?

    List of Biggest stadiums of the World
    List of Biggest stadiums of the World

     

    भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक जूनून है. क्रिकेट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे ज्यादा खेला जाना वाला खेल है तथा पूरी दुनिया में इसके प्रशंसक मौजूद है. यूँ तो आजकल हर छोटे-बड़े मैच का प्रसारण टेलीविजन पर होने लगा है लेकिन क्रिकेट स्टेडियम में जाकर मैच देखने का एक अलग ही रोमांच है. इस लेख में हम दर्शक क्षमता के आधार पर दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का विवरण दे रहे हैं.

    दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

    1. सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, गुजरात (Motera Cricket Stadium)

    स्थित: अहमदाबाद, गुजरात

    निर्मित: 1982, 2020 में मरम्मत की गई

    दर्शक क्षमता: 1.10 लाख

    वास्तुकार: शशि प्रभु

    निर्माण लागत: रु. 700 करोड़ 

    motera-stadium-gujarat


    नया मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला होगा. इस स्टेडियम में 50 से अधिक कमरों के साथ एक क्लब हाउस, 76 कॉर्पोरेट बॉक्स,4 ड्रेसिंग रूम और क्रिकेटरों के लिए 3 अभ्यास मैदान, एक इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी, एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल, एक पार्किंग क्षेत्र है जो लगभग 3,000 चार पहिया वाहनों, 10,000 दोपहिया वाहनों को पार्किंग दे सकता है. 

    2. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground)

    स्थित: मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
    निर्माण वर्ष: 1853
    दर्शक क्षमता: 1,00,024
     Melbourne Cricket Ground
    Image source: International Champions Cup
    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड अपने 1,00,024 दर्शक क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें बैठ कर क्रिकेट देखने का एक अलग ही रोमांच है. क्रिकेट के इतिहास का पहला टेस्ट मैच (15-19 मार्च 1877) इसी स्टेडियम में खेला गया था.

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी

    3. इडेन गार्डन

    स्थित: कोलकाता, भारत
    निर्माण वर्ष: 1864
    दर्शक क्षमता: 66,349
    eden garden
    Image source: Mhada Mumbai
    ईडन गार्डन को भारतीय क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है और यह भारत का सबसे लोकप्रिय तथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 5-8 जनवरी, 1934 को टेस्ट मैच के रूप में आयोजित किया गया था.

    IPL के सभी संस्करणों में शीर्ष 3 मंहगे खिलाडियों की सूची

    4. शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

    स्थित: रायपुर, छत्तीसगढ़
    निर्माण वर्ष: 2008
    दर्शक क्षमता: 65,000
    shahid veer narayan singh stadium
    Image source: TripAdvisor
    भारत के भूतपर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने इस स्टेडियम को विश्व के बेहतरीन स्टेडियमों में से एक बताया है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच 2010 में कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और छत्तीसगढ़ रणजी टीम के बीच अभ्यास मैच के रूप में आयोजित किया गया था. इस स्टेडियम में अब तक किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया गया है.

    5. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

    स्थित: हैदराबाद, भारत
    निर्माण वर्ष: 2003
    दर्शक क्षमता: 60,000

    Rajiv Gandhi International Cricket Stadium

    Image source: India Today
    हैदराबाद में स्थित इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12-16 नवम्बर, 2010 को टेस्ट मैच के रूप में आयोजित किया गया था. यह स्टेडियम आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड है.

    6. ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

    स्थित: तिरुवनंतपुरम, भारत
    निर्माण वर्ष: 2014
    दर्शक क्षमता: 55,000
    greenfield stadium

    Image source: Malayala Manorama
    केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल मैचों का भी आयोजन किया जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवम्बर, 2017 को टी20 मैच के रूप में आयोजित किया गया था.

    क्रिकेट मैचों में गेंदबाजों की गति को कैसे मापा जाता है

    7. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम

    स्थित: कोच्चि, भारत
    निर्माण वर्ष: 1996
    दर्शक क्षमता: 55,000
    Jawaharlal Nehru International Stadium
    Image source: Wikimapia
    केरल के कोच्चि में स्थित इस स्टेडियम का प्रयोग किकेट के साथ-साथ फुटबॉल मैचों के आयोजन के लिए भी किया जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अप्रैल, 1998 को वनडे मैच के रूप में आयोजित किया गया था.
    IPL के 9 संस्करणों का लेख-जोखा: आंकड़ों की नजर में

    8. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम

    स्थित: नवी मुंबई, भारत
    निर्माण वर्ष: 2008
    दर्शक क्षमता: 55,000
    dypatil stadium
    Image source: TripAdvisor

    नवी मुंबई में स्थित इस स्टेडियम का प्रयोग भी किकेट के साथ-साथ फुटबॉल मैचों के आयोजन के लिए किया जाता है. इस स्टेडियम में अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है. इस स्टेडियम में 2008 और 2010 के आईपीएल का फाइनल मैच आयोजित किया गया था.

    9. एडिलेड ओवल

    स्थित: एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया
    निर्माण वर्ष: 1871
    दर्शक क्षमता: 53,583
    Adelaide Oval
    Image source: TodayPrediction.in
    अपने ओवल अर्थात अंडाकार आकार के कारण इस स्टेडियम को ओवल कहा जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 12-16 दिसम्बर, 1884 को टेस्ट मैच के रूप में आयोजित किया गया था.

    10. एकना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

    स्थित: लखनऊ, भारत
    निर्माण वर्ष: 2017
    दर्शक क्षमता: 50,000
    ekana cricket stadium
    Image source: ABP News
    लखनऊ में स्थित इस स्टेडियम में अब तक किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच 2017-18 के दिलीप ट्राफी के लीग मैच के रूप में आयोजित किया गया था.

    11. डॉकलैंड्स स्टेडियम  

    स्थित: मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
    निर्माण वर्ष: 2000
    दर्शक क्षमता: 47,000
    Docklands Stadium
    Image source:firstpost.com
    मेलबर्न में स्थित डॉकलैंड्स स्टेडियम  में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 अगस्त, 2000 को वनडे मैच के रूप में आयोजित किया गया था.

    क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच से संबंधित 9 रोचक प्रश्न

    जानें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जिम्मेदारियां क्या होती हैं

    Jagranjosh
    Jagranjosh

    Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

    Trending

    Latest Education News